गाजीपुर (जनमत) :- देश में कोविड-19 को लेकर लॉक डाउन घोषित किया जा चुका है बावजूद इसके बहुत सारे लोग इस लॉक डॉउन को दरकिनार कर वाहनों और नाव के जरिए घूमते नजर आ रहे हैं। जिसको हाल ही में गाजीपुर जिले के दौरे पर आए एडीजी वाराणसी ने गंभीरता से लेते हुए ऐसे लोगों पर कार्रवाई के निर्देश जारी किये जिसके चलते पुलिस ने अब और सख्त रुख अपनाया है और अब बिना किसी ठोस वजह के बाइक से घूमने वालों और नाव के जरिए गंगा के इस पार से उस पार आने जाने वालों पर कार्रवाई शुरू हो चुकी है. इसी के मद्देनजर एक ओर जहां गंगा के कछार वाले इलाकों में चलने वाले 365 नाव को मैदानी इलाकों में लाकर लॉक डाउन कर दिया है वही बाइक पर बिना किसी ठोस वजह के घूमने वाले लोगो के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए बिना मास्क लगाए घूमने वाले 67 लोगों पर एफ आई आर के साथ ही 107 वाहनों को सीज किया गया है.
इसके साथ ही बाइक पर एक व्यक्ति और चार पहिया वाहन में ड्राइवर सहित दो व्यक्ति को ही आने जाने की अनुमति दी गई है. इस कार्यवाही को लेकर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अब तक लॉक डाउन फर्स्ट और सेकंड फेज मिलाकर कुल 170 लोगों पर कार्रवाई की जा चुकी है जबकि 250 वाहन सीज किए गए हैं इसके साथ ही एक लाख से ऊपर के ऑन स्पॉट चालान और एक लाख के करीब e-challan भी वसूले गए हैं इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि जिन इलाकों में नाव को लॉक डाउन किया गया है वहां पर सिर्फ कृषि कार्य के लिए गंगा पार जाने वालों के लिए ही नाव से जाने की छूट प्रदान की गई है।
Posted By:- Ankush Pal
Correspondent, Janmat News,.