हमीरपुर (जनमत) :- कोरोना महामरी के चलते देश में लॉक डाउन जारी है और प्रशासन भी इसका पलान कराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता है, इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले की पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है और सतर्कता बरतने के लिए पुलिस कैमरे से चप्पे-चप्पे पर नजर रख रही है जिससे किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा सके साथ ही समय रहते इसपर अंकुश भी लगाया जा सके. इसी के तहत सदर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस विभाग ने तीसरी आंख से लोगों की गतिविधियों पर नजर रखना शुरू कर दिया है.
इसी क्रम में मुख्यालय के कई घरों की छतों पर पत्थर रखें हुए मिले है जिस पर आलाधिकारियों ने तत्काल संज्ञान लेते हुए पत्थरों को हटवाने के निर्देश जारी कर दियें.पुलिस के मुताबिक लॉक डाउन के चलते लोगों पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे का प्रयोग किया जा रहा है और वर्तमान की स्थितियों पर पैनी नजर रखी जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की समस्या शुरू होने से पहले ही समाप्त कर दी जाये.
Posted By:- Ankush Pal
Correspondent, Janmat News.