महाराष्ट्र से कंटेनर में भरकर यूपी पहुचे “मजदूर”….

Exclusive News UP Special News

कौशांबी (जनमत) :- कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन के बीच महाराष्ट्र के मुंबई और नासिक शहर से 44 प्रवासी मजदूर एक कंटेनर में भरकर यूपी के कौशांबी पहुचे. एक साथ इतनी बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों के कौशांबी आने की सूचना पर पुलिस ने कनवार बॉर्डर पर ही कंटेनर को रोक लिया। बॉर्डर पर रोके गए कंटेनर को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी आश्रय स्थल पहुंचे। इस दौरान सोशल डिस्टेंस के दायरे में सभी मजदूरों को बैठाया गया और नाम पता और मोबाइल नंबर सहित अन्य जानकारी भी प्राप्त की गयी.

इस दौरान मजदूरों ने बताया कि उन्होंने मुंबई से नासिक तक का लगभग पौने दो सौ किलोमीटर का सफर…. पैदल ही पूरा किया। नासिक में पुलिस कर्मियों ने कंटेनर में बैठाया और छह दिन बीत जाने के बाद किसी तरह सभी कौशांबी पहुंचे हैं। आपको बता दे की ये मजदूर जिले के अलग अलग गावों के रहने वाले हैं। उप जिलाधिकारी के मुताबिक महाराष्ट्र से आए सभी प्रवासी मजदूरों को सयारा स्थित अस्थाई आश्रय स्थल में चौदह दिनों के लिए क्वारन्टीन किया जा रहा है सभी प्रवासी मजदूरों का मेडिकल परीक्षण भी कराया जा रहा है और इससे सम्बन्धित आवश्यक दिशा निर्देश दे दियें गएँ हैं.

Posted By:- Ankush Pal

Correspondent, Janmat News.