वाराणसी मंडल (जनमत):- देश में कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन जारी है| जिसके चलते गरीबो को भोजन के लाले पड़ गए हैं| आम नागरिकों की परेशानियों को कम करने के लिए कई सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं और व्यक्तियों द्वारा सराहनीय प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में देश के प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पूर्वोतर रेलवे के वाराणसी के मण्डल कामर्शियल कंट्रोल में आरक्षण पर्यवेक्षक के पद पर कार्यरत कमल सिंह को “कोरोना वारियर आफ द डे” का पुरस्कार दिया गया|
अपने नियमित कार्यों के साथ वैश्विक महामारी कोरोनॉ के कारण हुए प्रथम लॉकडाउन के अवधि में 23 मार्च, 2020 से 14 अप्रैल, 2020 तक वाराणसी मंडल से शुरू होने वाली ट्रेनों के निरस्तीकरण यात्री आरक्षण सिस्टम में फीड किया गया तथा यात्रियों को इस बावत बल्क मैसेज भेजकर सूचनाएं दी गईं। वाराणसी मंडल के कर्मचारी पूरी कुशलता से विभिन्न प्रकार की सामग्री का उत्पादन कर रहे हैं तथा प्रतिदिन हर मंडल के बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारी को मंडल स्तर पर “कोरोना वारियर आफ द डे” घोषित एवं प्रचारित कर उसका उत्साह वर्धन किया जा रहा है जिससे अन्य कर्मचारी भी कार्य करने हेतु प्रेरित होते रहें।