गोरखपुर (जनमत):- देश में कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन जारी है वहीँ इस बीच सबसे ज्यादा प्रभावित गरीब असहाय परिवार हैं जो दो जून की रोटी के लिए अपने घरों से मीलों दूर दिन रात कड़ी मशक्कत करतें हैं और रोज कमाते और खाते हैं| जिसके चलते गरीबो को भोजन के लाले पड़ गए हैं| आम नागरिकों की परेशानियों को कम करने के लिए कई सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं और व्यक्तियों द्वारा सराहनीय प्रयास किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में उत्तरप्रदेश के जिले गोरखपुर में जहाँ एक तरफ सरकार गरीबों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है| वहीँ इस पहल में गरीबों और असहायों की सहायता के लिए कई संस्थाएं भी आगे आ रहीं हैं|
जी हां हम बात कर रहे है गोरखपुर के ब्लॉक बड़हलगंज की जहाँ ब्लॉक के युवाओ विभिन्न तरीकों से इस लॉकडाउन में परेशान लोगों की सेवा में लगे हुए हैं , कोई खाद्य सामग्री बांट रहा है तो कोई हरी सब्जी , वही कोई मास्क बांट रहा है तो कहीं सैनिटाइजर तो वही कोई दवा, वहीं युवाओं बढ़-चढ़कर इस पुनीत कार्य में हिस्सा ले रहे है| बड़हलगंज के बिभिन्न गाँव मे युवाओ की टीम, “किसी भी व्यक्ति को भूखा नही सोने देंगे” इस कोरोना नामक भयंकर महामारी में अत्यधिक जरूरतमंद परिवारों तक लगातार राशन वितरण और सब्जी वितरण का कार्य कर रही हैं। कैंप लगाकर भोजन वितरण किया जा रहा है| इस दौरान ज्यादा से ज्यादा लोगो को भोजन के पैकेट दिए जा रहे है|
युवाओ के इस टीम के जज्बे को देख कर तमाम युवा वर्ग भी कंधे से कंधा मिलाकर इस भयंकर महामारी में जरूरतमंद का मसीहा बन कर आगे बढ़े रहे है और बढ़ चढ़ कर मदद कर रहे हैं।युवाओ की टीम केवल गावँ में ही नही बल्कि गोरखपुर शहर में भी अपने मित्रो की मदद से चिन्हित कुछ गरीब असहाय परिवारों के बीच गावँ से शहर राशन भेजवा रही हैं ताकि उन गरीब और असहाय लोगो की जीविका आसानी से चल सके, इन युवाओं की टीम का मुख्य लक्ष्य है कि बड़हलगंज ब्लॉक में जिन परिवारों तक सरकार की योजनाओं का लाभ नही पहुंच पा रहा है, जिनकी वजह से उन परिवारों में भोजन का उचित प्रबंध नही हो पा रहा है|
ऐसे उन जरूरतमंद परिवारों तक अपनी क्षमतानुसार भोजन का उचित व्यवस्था करना और उन की पूरी मदत करना। इन युवाओ ने कई माताओ की ममता को सुकून दिया जिनके बच्चे लॉकडाउन से उत्पन्न त्रासदी के कारण दूध से वंचित थे ऐसे बच्चों को इन युवाओ के द्वारा दूध दिया गया| साथ ही लोंगो को कोरोना वायरस के बारे में जानकारी दिया गया, और इससे बचने का उपाय बताया गया तथा जो लोग मास्क लगाकर नहीं आये थे उनको बताया गया कि मास्क लगाये, अगर मास्क उपलब्ध नहीं है तो साफ कपड़ा या रुमाल से नाक और मुँह को ढककर रखें और घर से बाहर न निकलें और साफ सफाई का विशेष ध्यान दें। वहीँ इस युवाओ की टीम से जुड़े सक्रिय सदस्य हिमांशु त्रिपाठी चिल्लूपार और हिमांशु तिवारी बेलसडी के अगुवाई में टीम के सभी सदस्यों के योगदान से इस पुनीत कार्य को अंजाम दिया जा रहा है और आगे भी बढ़ चढ़ के सहभागिता रहेगी। टीम के मुख्य सदस्य हिमांशु त्रिपाठी चिल्लूपार ने महामारी के शुरुआती दौर में ही प्रधानमंत्री फण्ड केअर में 51 सौ रुपये डालकर मानवता की मिसाल पेश की।
टीम के मुख्य सदस्य – हिमांशु त्रिपाठी चिल्लूपार, हिमांशु तिवारी बेलसडी, सुयश तिवारी, प्रवीन मिश्रा, अवनीश मिश्रा, अमन पांडेय(बैदवली), प्रखर राय, शिवांश राय, शुभम राय और श्रेयांश राय हैं।
Posted By:- Amitabh Chaubey