लखनऊ (जनमत):- देश में कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन जारी है वहीँ इस बीच सबसे ज्यादा प्रभावित गरीब असहाय परिवार हैं जो दो जून की रोटी के लिए अपने घरों से मीलों दूर दिन रात कड़ी मशक्कत करतें हैं और रोज कमाते और खाते हैं| जिसके चलते गरीबो को भोजन के लाले पड़ गए हैं| आम नागरिकों की परेशानियों को कम करने के लिए कई सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं और व्यक्तियों द्वारा सराहनीय प्रयास किये जा रहे हैं।
इसी कड़ी में पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल की मण्डल रेल प्रबन्धक डॉ0 मोनिका अग्निहोत्री व वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक, रत्नेश कुमार सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके सरकारी आवास पर CM का पीड़ित सहायता कोष-कोविड केयर फंड’ हेतु लखनऊ मंडल पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से 31 लाख का चेक भेंट किया। यह राशि मंडल के कर्मचारियों एवं अधिकारीयों द्वारा स्वैच्छिक रूप से एकत्रित कर के प्रदान की गयी है| ये एक सराहनीय पहल है इसी तरह सरकार के अन्य संगठनों को भी आगे आ कर सरकार के सहयोग के लिए कदम से कदम बड़ा कर चलना चहिए|
Posted By:- Amitabh Chaubey