चित्रकूट (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जिले चित्रकूट के थाना कोतवाली कर्वी में दर्ज चोरी की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर खुलासा कर दिया। पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर चोरी किये गए तकरीबन 16 लाख रूपये की आभूषण भी बरामद कर लिया है। कम समय में कीमती आभूषण के साथ आरोपी की गिरफ़्तारी के बाद पुलिस की काफी सराहना हो रही है। शकर बाजार कर्वी निवासी अभिलाष द्धिवेदी पुत्र इंद्रजीत द्धिवेदी ने 30 अप्रेल को स्थानीय थाना कोतवाली कर्वी में सूचना दी थी कि 29 अप्रेल की रात उनके घर से 17 लाख रूपये 50 हजार रूपये की नगदी के साथ कीमती आभूषण की चोरी हो गई है।
वादी अभिलाष की सूचना पर पुलिस ने चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी। मामले में पुलिस कप्तान के निर्देश पर थाना कोतवाली प्रभारी कर्वी अनिल कुमार सिंह ने पुलिस की एक टीम बनाई जिसमे तेज तर्रार सब इंस्पेक्टर आनंद कुमार मिश्रा, एसआई प्रवीण सिंह, अनिल कुमार गुप्ता, मुख्य आरक्षी शौकत खां, आरक्षी आनंद कुमार और प्रीतम गौड़ शामिल थे। पुलिस की इस टीम को जाँच में शुरू से ही वादी के ही किसी करीबी के होने का शक था। इसी आधार पर पुलिस ने मामले की जाँच को आगे बढ़ाया तो भंभौर थाना पहाड़ी निवासी पुरुषोत्तम यादव पुत्र रामबरन यादव का नाम सामने आया। पुरुषोत्तम का नाम सामने आते ही पुलिस ने घेराबंदी कर उसको धर – दबोचा।
पूछताछ पुरुषोत्तम यादव ने क़ुबूल किया है कि उसी ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी से हुई पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि वादी अभिलाष की बेटी से आरोपी की काफी नज़दीकियां थी। वादी की बेटी ने ही आरोपी को घर में जेवरात और रूपये होने की जानकारी दी थी। घर में रूपये और आभूषण होने की जानकारी के बाद योजनाबद्ध तरीके से आरोपी पुरुषोत्तम यादव ने चोरी की इस बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया। आरोपी की बताई जगह से पुलिस को चोरी के आभूषण भी बरामद हो गए। बरामद आभूषण की कीमत तकरीबन 16 लाख रूपये बताई गई है। पुलिस की तत्परता से ही मामले का खुलासा हो पाया है|
Posted By:- Amitabh Chaubey