लखनऊ(जनमत):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद वैश्विक महामारी कोरोना में सभी लोग अपने – अपने स्तर से गरीब, भूखे, बेसहारा और असहाय लोगों का सहयोग कर सरकार की मंशा को सार्थक कर रहे है। ऐसी ही पहल लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार निवासियों ने की है। यहाँ की गोमतीनगर विस्तार महासमिति के सचिव उमाशंकर दूबे ने तो अपने निजी खर्चे 5 लाख रूपये से लोगों का सहयोग किया। सचिव उमाशंकर के साथ ही गोमतीनगर विस्तार निवासी अन्य लोगों ने भी कुछ न कुछ अंशदान किया और अब तक जुटाए गए 6 लाख रूपये जनता के सहयोग में खर्च किये जा चुके है।
गोमतीनगर विस्तार महासमिति के जनता सहयोग की इस पहल को लखनऊ के सांसद और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी प्रशंसा की है। साथ ही राजनाथ सिंह ने भी भविष्य में जनता के सहयोग के लिए महासमिति को अपना सहयोग करने का भरोसा दिया है। हालांकि गोमतीनगर विस्तार मोहनलालगंज का संसदीय क्षेत्र है बावजूद यहाँ के लोगों की कर्तव्यनिष्ठा देखकर उन्होंने गोमतीनगर विस्तार समिति को जनता के सहयोग के लिए कच्चा राहत सामग्री उपलब्ध कराने का भरोसा दिया है। इसी क्रम में सांसद प्रतिनिधि एवं सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी दिवाकर त्रिपाठी ने गोमती नगर विस्तार महासमिति के सचिव को विस्तार की जनता के लिए राहत सामग्री उपलब्ध कराई गई और भविष्य में भी गोमती नगर विस्तार में कोई भूखा ना रहे इसके लिए यथासंभव सहयोग का भरोसा दिया है।
कोई भूखा ना रहे इसके लिए उपलब्ध कराई गई कच्ची राहत सामग्री के लिए गोमतीनगर विस्तार महासमिति ने सांसद और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया है। इस अभियान में सहयोग के लिए महासमिति के उपाध्यक्ष रामकुमार यादव का भी आभार व्यक्त किया गया है । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ओर से उपलब्ध कराई गई राहत सामग्री के प्रत्येक पैकेट में आटा,चावल,दाल,तेल,नमक,जीरा, मिर्चा, धनिया,हल्दी,मसाला, चीनी और साबुन आदि सामग्री है जो एक गरीब परिवार के लिए बहुत ही पर्याप्त है।
Posted By:- Amitabh Chaubey