भदोही (जनमत):- देश में महिलाओं की स्थिति जग जाहिर हैं, भले ही हम महिला रुपी देवियों को पूजते हैं वहीँ दूसरी तरफ घर की सक्षात देवियों के सपनो को दबाने से भी नहीं चूकतें हैं, हलांकि महिलाओं के अन्दर के गुण उनके जज्बे से बड़े होते हैं और सारी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रही है| इसी कड़ी मे हम बात कर रहे है उत्तर प्रदेश के जिले भदोही के ग्राम मुसी लाटपुर के आशा सुमन राय की जो इस वैश्विक महामारी कोरोना में सभी को बचने का प्रचार प्रसार कर रही है|
आशा लोगो को बता रही है की साबुन या सेनीटाइजर से अपने हाथों को 20 सेकंड तक अच्छी तरह धोएं और साथ ही साथ 1 मीटर की दूरी बना कर रहे। लॉकडाउन का अच्छी तरह से पालन करें। घर में ही रहे कृपया करके घर से बाहर ना जाए। भीड़भाड़ के स्थान से बचें। छिंकते या खांसते समय अपने मुख पर साफ कपड़े या रुमाल का इस्तेमाल करें। किसी से हाथ ना मिलाएं दूर से ही नमस्ते या प्रणाम करें। किसी में यदि यह लक्षण पाया जाता है तो जैसे खांसी अधिक आना, छींक अधिक आना, सांस फूलना, तो डॉक्टर को तुरंत दिखाएं।
गर्म पानी का अधिक से अधिक सेवन करें। अपने नाक,कान,आंख,मुंह को बार-बार छूने से बचें। माननीय पीएम महोदय के दिशा निर्देशों का अवश्य पालन करें। उनको बताया गया कि मास्क लगाये, अगर मास्क उपलब्ध नहीं है तो साफ कपड़ा या रुमाल से नाक और मुँह को ढककर रखें|