मैनपुरी (जनमत):- उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जनपद के एनएच 91 हाईवे पर प्रतिदिन देखने को मिला है जहां 1 दिन में सैकड़ों मजदूर पैदल जा रहे हैं जिनका ना तो कोई रजिस्ट्रेशन हो पाया है और ना ही उन्हें सरकार की तरफ से कोई सुविधा मुहैया हो सकी है जिससे वह अपने घर को सही सलामत पहुंच सकें पहले जा रहा है मजबूर मजदूरों से जब मीडियाकर्मियों ने से बात की तो उन्होंने बताया कि कि वह अलीगढ़ के अनूप सर नगर मैं टाइल्स का काम करते थे जहां काम बंद हो गया है|
कंपनी पैसा दे नहीं रही है और खाने-पीने का पैसा भी कंपनी वेतन से काट कर दे रही है तो ऐसे में हमारी दिक्कत है बहुत बढ़ चुकी है जिसके चलते हम पैदल चल कर बिहार प्रदेश के अररिया जिला अपने घर जाने के लिए मजबूर हो गए हैं रही बात केंद्र व प्रदेश सरकार के दावे की तो है दावे सारे फेल हो रहे हैं प्रदेश सरकार द्वारा रास्ते में कोई भी लंच पैकेट देने वाला नहीं मिला जाने वाले यात्री कहीं दुकान खोली मिल जाए तो उनसे कुछ खरीद कर खा पी लेते हैं थक जाते हैं तो आराम कर लेते हैं इस तरह से अनूप सर से लेकर बिहार तक जाने के लिए अब तक 2 दिन का रास्ता तय कर चुके हैं और 6 रोज और चलकर अपने गंतव्य को पहुंच सकेंगे|