देश/विदेश (जनमत) :- देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की हालत स्थिर बनी हुई है और उनकी चिकित्सीय जांच की जा रही है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्तीउनको बेचैनी महसूस होने के बाद रविवार रात एम्स में भर्ती कराया गया था। 87 वर्षीय सिंह को एम्स के कार्डियो-थोरैसिस (हृदय और सीने से संबंधित) वार्ड में निगरानी में रखा गया है। बताया जाया जा रहा है कि ‘एक नई दवा लेने के बाद रिएक्शन (फैब्राइल रिएक्शन) होने के कारण उन्हें भर्ती कराया गया था ताकि वह चिकित्सकों की निगरानी में रह सकें और उनकी जांच हो सके। बुखार के अन्य कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है और उनकी जरूरी देखभाल की जा रही है।
पूर्व प्रधानमंत्री की हालत स्थिर है और वह एम्स के कार्डियो-थोरैसिस सेंटर के चिकित्सकों की एक टीम की निगरानी में हैं।दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की। उन्होंने लिखा, ‘डॉ. मनमोहन सिंह जी के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हूं। कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने ट्वीट कर लिखा, ‘पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हूं। मैं एक अरब से अधिक भारतीयों के साथ उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं उम्मीद करता हूं कि वे जल्द ठीक हो जाएंगे। पूरा देश पूर्व प्रधानमंत्री के लिए प्रार्थना कर रहा है।’
Posted By:- Ankush Pal
Correspondent, Janmat News.