गोरखपुर (जनमत):- आँखों में आंसू और दिल में सुरूर है…सबकुछ है ठहरा पर वो चलने को मजबूर हैं…. चल चलकर हिम्मत ने भी छोड़ा अब साथ है… साँसे भी भारी हैं पर बच्चें भी साथ है… लॉकडाउन में आजाद हिंदुस्तान का सबसे बड़ा पलायन जारी हैं, इस बीच सबसे ज्यादा प्रभावित गरीब असहाय परिवार हैं जो दो जून की रोटी के लिए अपने घरों से मीलों दूर दिन रात कड़ी मशक्कत करतें हैं और रोज कमाते और खाते हैं|
फिलहाल लॉकडाउन के चलते गरीबो को भोजन के लाले पड़ गए हैं| आम नागरिकों की परेशानियों को कम करने के लिए कई सरकारी और गैर सरकारी संस्थाएं और व्यक्तियों द्वारा इस दौरान सराहनीय प्रयास किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में उत्तरप्रदेश के जिले गोरखपुर में जहाँ एक तरफ सरकार गरीबों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है|
वहीँ इस पहल में गरीबों और असहायों की सहायता के लिए कई संस्थाएं भी आगे आ रहीं हैं| नेपाल से वाराणसी को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे- 29 पर डॉ शिवदत्त त्रिपाठी जी (पूर्व प्राचार्य नेशनल पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, बड़हलगंज-गोरखपुर) के सौजन्य से नवनिर्मित श्री राम जानकी भव्य मंदिर के प्रांगड़ में, सेवा परमो धर्म के भाव से इस कोरोना नामक भयंकर महामारी के संकट काल मे लॉक डाउन के कारण देश भर में फंसे हुये तमाम ऐसे प्रवासी है जो इस कड़कड़ाती धूप में बिना किसी साधन के भूखे प्यासे चल रहे हैं, पिछले 1 सप्ताह से टीम कोई भूखा न सोये के नेतृत्व में इन असहाय भूखे और प्यासे लोगो को जलपान और खाना खिलाया जा रहा है, जिनको देख के हृदय भावुक हो जा रहा है|
कोई खाद्य सामग्री बांट रहा है तो कोई हरी सब्जी , वही कोई मास्क बांट रहा है तो कहीं सैनिटाइजर तो वही कोई दवा, वहीं युवाओं बढ़-चढ़कर इस पुनीत कार्य में हिस्सा ले रहे है| इस दौरान ज्यादा से ज्यादा लोगो को भोजन के पैकेट दिए जा रहे है|युवाओ के इस टीम के जज्बे को देख कर तमाम युवा वर्ग भी कंधे से कंधा मिलाकर इस भयंकर महामारी में जरूरतमंद का मसीहा बन कर आगे बढ़े रहे है और बढ़ चढ़ कर मदद कर रहे हैं।
इन युवाओ ने कई माताओ की ममता को सुकून दिया जिनके बच्चे लॉकडाउन से उत्पन्न त्रासदी के कारण दूध से वंचित थे ऐसे बच्चों को इन युवाओ के द्वारा दूध दिया गया| साथ ही लोंगो को कोरोना वायरस के बारे में जानकारी दिया गया, और इससे बचने का उपाय बताया गया तथा जो लोग मास्क लगाकर नहीं आये थे उनको बताया गया कि मास्क लगाये, अगर मास्क उपलब्ध नहीं है तो साफ कपड़ा या रुमाल से नाक और मुँह को ढककर रखें|
टीम के मुख्य सदस्य – विक्की तिवारी, सुयश तिवारी, दीपक तिवारी, नितेश तिवारी, शशांक तिवारी, शैलेन्द्र गुप्ता, कमलेश प्रजापति।
Posted By:- Amitabh Chaubey