देश खुले आसमान में जल्द भरेगा “उड़ान”…

Exclusive News देश – विदेश

देश/विदेश (जनमत) :- देश कोरोना महामारी के बाद अब अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए कदम उठा रहा है इसी कड़ी में केंद्र सरकार ने 25 मई से घरेलू उड़ानों का परिचालन बहाल करने का फैसला किया है। इसके मद्देनजर एयरलाइन कंपनियों ने टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू कर दी है। देश में हवाई सेवाएं दो महीने के बाद शुरू होंगी।  कंपनी की ओर से इसके लिए वेबसाइट की जानकारी दी गई, साथ ही कहा गया कि कस्टमर केयर पर बात भी की जा सकती है। शुक्रवार दोपहर 12.30 बजे से टिकट की बुकिंग शुरू हो जाएंगी। एयर इंडिया ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि हमारी सेवा के लिए टिकट बुकिंग शुरू हो गई है।

 

इसके अतिरिक्त अन्य सभी एयरलाइंस की ओर से बुकिंग सेवा शुरू कर दी गई है। स्पाइसजेट ने भी ट्वीट कर बताया कि कंपनी ने 25 मई से टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी है। मालूम हो कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस दौरान नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने यात्रा के लिए शर्तें बताईं। घरेलू उड़ानों के परिचालन को लेकर जरूर आदेश आ गया है, लेकिन अभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक जारी रहेगी। देश में करीब 20 एयरपोर्ट ऐसे हैं, जहां से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें परिचालित होती हैं। दुनियाभर में कोरोना के कहर को देखते हुए अभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बंद रखने का ही फैसला लिया गया है।

Posted By:- ANkush Pal

Correspondent, Janmat News.