महराजगंज (जनमत) :- यूपी के महराजगंज जिले की भारत नेपाल सीमा के करीब एक क्वॉरेंटाइन सेंटर में नेपाली युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। कोरोना संक्रमण और लॉक डाउन के कारण अलीगढ़ से नेपाली कामगारों के साथ एक जत्था महराजगंज जिले की सोनौली सीमा पर पहुँचा था… लेकिन सीमा सील होने की वजह से नेपाली प्रशासन ने किसी को भी नेपाल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी। जिसके बाद भारतीय प्रशासन ने सभी नेपाली नागरिकों को एक कालेज में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा और अवश्यक सुविधाएँ भी उपलब्ध कराई गई।
इसी बीच क्वारन्टीन किए गए एक युवक की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी… जिसके बाद युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पर मौजूद डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर दुबारा क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया। वहीँ क्वॉरेंटाइन सेंटर में पहुचते ही युवक की तबियत बिगड़ने लगी और देखते ही देखते युवक ने दम तोड़ दिया. वहीँ मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर इसकी सूचना नेपाली प्रशासन को दे दी है। जिलाधिकारी ने बताया कि नेपाली युवक की मौत का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है और मामले में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है.
Posted By:- Ankush Pal
Correspondent, Janmat News.