मुस्लिम धर्मगुरु फरंगी महली ने धार्मिक स्थलों को खोले जाने का किया स्वागत

UP Special News

लखनऊ (जनमत): लॉक डाउन के पांचवें चरण में 8 जून से उत्तर प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों को खोले जाने की निर्णय पर मुस्लिम धर्मगुरु और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने राज्य सरकार के इस कदम का स्वागत किया है।

मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने लॉक डाउन के पांचवे चरण की गाइडलाइंस के तहत मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे आदि धार्मिक स्थलों को खोले जाने के एलान के बाद सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस लॉक डाउन 5 में सरकार ने तमाम सुविधाओं के साथ रूल्स और रेगुलेशन को फॉलो करते हुए 8 जून से धार्मिक स्थल खोलने की भी बात कही है जिसका हम दिल की गहराइयों से स्वागत करते है और इबादतगाहों के जिम्मेदारों से अपील करते है कि सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार नियमों पर अमल किया जाए और सभी धार्मिक लीडर अपने अपने धर्म के मुताबिक ईश्वर से प्रार्थना करें कि कोरोना जैसी महामारी का खात्मा हो और इस मुल्क में अमन चैन और तरक्की कायम रहा सकें।

बताते चलें कि जब से कोरोना महामारी के चलते हिंदुस्तान में लॉक डाउन जारी है तब से देशभर के धार्मिक स्थल बंद हैं लेकिन अब लॉक डाउन 5 में 8 जून से धार्मिक स्थल खोले जाने की अनुमति दी गई है जिस पर धर्म गुरुओं ने संतोष जताया है। हालांकि इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और बड़े मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने बीते शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर धार्मिक स्थलों की खोले जाने की मांग की थी जिसके बाद आज लॉक डाउन 5 की नई गाइडलाइंस जारी होते ही धर्मगुरुओं ने सरकार के फैसले का स्वागत किया है।