महीनों के लंबे इंतेजार के बाद पटरियो पर दौड़ी रेल

UP Special News

गोराखपुर(जनमत):- दो महीने के लंबे इंतेजार के बाद एक बार फिर गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर चहल पहल दिखा। गोरखपुर से हिसार को जाने वाली ट्रेन नंबर 02555 गोरखधाम एक्सप्रेस फिर से एक बार 750 यात्रियों को ले कर रेल  पटरियो पर दौड़ी| वही हर यात्री का थर्मल स्किनिंग किया गया। प्रशासन के निगरानी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए ट्रेन का संचालन हुआ ।

तो वही ट्रेन के निकलने से पहले ही गोरखपुर सदर से बीजेपी सांसद रवि किशन ने भी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना महामारी से बचाव को लेकर तमाम तरह के तरीके बताएं। यात्रियों ने भी कोरोना संक्रमण से बचने के लिए एहतियातन के तौर पर पहले ही सतर्क रहें। और रेल से यात्रा करने के लिए सभी नियमों का पालन किया।

सभी यात्री स्टेशन परिसर में चेहरे पर मास्क लगाए हुए दिखे। पुष्पांजलि देवी एसपी जीआरपी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के पूरे बंदोबस्त किए गए हैं  और यात्रियों को किसी तरह से परेशानी ना हो सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए सभी यात्रियों को भेजा जा रहा।

Posted By:- Amitabh Chaubey