लखनऊ (जनमत) :- लखनऊ व आसपास के जिलों में गर्मी का कहर बढ़ता जा रहा है। घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। लखनऊ में बुधवार सुबह से ही धूप काफी तेज थी। लोग घरों से बाहर निकलने पर पसीने से तरबतर नजर आए। इसके पहले जून के शुरुआती दिनों में मौसम के नरम तेवरों का रुख मंगलवार को भी तीखा रहा।
अधिकतम पारा 36 से 40 डिग्री के करीब पहुंच गया। दोपहर में बाहर निकले लोग धूप की तपिश से बेहाल नजर आए। दिन का अधिकतम पारा 39.9 डिग्री दर्ज किया गया, यह सामान्य रहा। जबकि न्यूनतम पारा 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दोपहर में धूप से बेहाल लोग छांव खोजते रहे। आंचलिक विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानियों के मुताबिक अभी मौसम के तेवर अगले दो-तीन दिनों तक ऐसे ही जारी रह सकते हैं। सप्ताह के आखिरी दिनों में मौसमी बदलाव के आसार हैं, जिसके तहत आंशिक रूप से बादलों की आवाजाही धूप की तेजी से राहत दिला सकती है।
Posted By:- Ankush Pal
Correspondent, Janmat News.