सोनभद्र (जनमत):- उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में बारूदी सुरंग की सूचना के बाद जनपद का पूरा पुलिस अमला उसकी तलाश में जुट गया। जिस जगह पर सुरंग की सूचना मिली था वह बिहार के रोहतास जिले से सटा हुआ है। यहाँ के थाना यदुनाथपुर के डुमरगोह जंगल में ही बारूदी सुरंग की सूचना पुलिस को मिली थी।
जिसके बाद सोनभद्र के पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव की अगुवाई में क्षेत्राधिकारी सदर, प्रभारी निरीक्षक पन्नूगंज,मॉची,रायपुर, सीआरपीएफ और पीएसी फोर्स के साथ थाना कोन की चौकी पोखरिया क्षेत्र से सटे बिहार राज्य की सीमाओं के जंगलों में पुलिस के जवानों ने कॉम्बिंग कर सघन तलाशी अभियान चलाया।
इससे पहले पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने पुलिस के जवानों को कॉम्बिंग के बारें में जरुरी जानकारी दी। कॉम्बिंग के बाद पुलिस अधिकारी ने पोखरिया चौकी और मेस और परिसर का निरीक्षण किया। सोनभद्र के बीजपुर और रामपुर बरकोनिया पुलिस ने भी अपने-अपने थाना क्षेत्र के जंगलों मे भी काम्बिंग किया।