देश/विदेश (जनमत) :- भारत-चीन के बीच गलवां घाटी में सैनिकों के साथ झड़प में शहीद हुए सेना के 20 जवानों को लेकर देशभर में गुस्सा है। वहीं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड सांसद राहुल गांधी इस मुद्दे पर लगातार सरकार को घेरने में लगे हुए हैं और निशाना साध रहे हैं। राहुल ने रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाईक के एक बयान से जुड़ी खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ‘यह बात पूरी तरह स्पष्ट हो चुकी है कि गलवां घाटी में चीन का हमला पूर्व नियोजित था। सरकार सो रही थी और समस्या से इनकार किया।
हमारे शहीद जवानों को इसकी कीमत चुकानी पड़ी।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आज होने वाली सर्वदलीय बैठक से पहले राहुल ने एक बार फिर सरकार पर हमला बोला है। केंद्रीय मंत्री ने अपने बयान में कहा कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है और इस पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। हम किसी को अपनी जमीन नहीं लेने देंगे। भारत की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा की जाएगी। कांग्रेस नेता ने नाईक के बयान से जुड़ी जिस खबर का हवाला दिया उसके मुताबिक मंत्री ने कहा है कि भारतीय सैनिकों पर हमले की योजना चीन ने पहले से बना रखी थी और भारतीय सुरक्षा बल इसका करारा जवाब देंगे।
Posted By:- Ankush Pal
Correspondent, Janmat News.