“कोरोना” ने घोड़ी चढ़े दुल्हे के “अरमानो” पर फेरा “पानी”…

Exclusive News UP Special News

अमेठी (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में एक दूल्हा घोड़ी चढ़ने ही वाला था इसी बीच कुछ ऐसा हुआ कि दुल्हे के सारे अरमान धरे के धरे रह गएँ. आपकों बता दें कि बारात पूरी तैयारी के साथ  अमेठी जिले के कमरौली गांव से हैदरगढ़ की ओर बढ़ रही थी और हर कोई ख़ुशी के माहौल से सराबोर था और दुल्हे के अरमान  तो सातवें आसमान पर थे. इसी दौरान आधे रास्ते में ही कुछ ऐसा हुआ कि बारात ससुराल पहुचने के बजाए प्रशासन के घेरे में पहुच गयी. दरअसल शादी के लिए निकले दूल्हे और उसके पिता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी.

जैसे ही रिपोर्ट की जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को हुई उनके पैरों तले ज़मीन खिसक गयी और आनन फानन में आधे रास्ते में ही बारात को रोक दिया गया। बताया जा रहा हैं कि दूल्हा और उसके पिता हाल ही में दिल्ली से घर लौटे थे और जांच के बाद दूल्हा और उसके पिता दोनों कोरोना पॉजिटिव पाए गएँ.

जिसके बाद दूल्हे और उसके पिता सहित परिवार के 10 सदस्यों को भी जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया . वहां उनका टेस्ट करने के बाद उन्हें क्वारंटाइन में रखा जाएगा। सीएमओ के मुताबिक बीते दिनों ये परिवार दिल्ली से आया था। जहाँ से लौटने के बाद अगले दिन परिवारवालों के सैंपल लिए गए थे और देर रात रिपोर्ट आई ….तब पता चल पाया कि परिवार में दूल्हा और पिता दोनों ही कोरोना पॉजिटिव है. इसी के चलते दूल्हा घोड़ी तो चढ़ा लेकिन अपनी जीवन संगिनी से मिलन अधूरा ही रह गया.

Posted By:- Ankush Pal

Correspondent, Janmat News.