योग दिवस पर मण्डल रेल प्रबन्धक ने दिया “निरोगी” रहने का “सन्देश”….

UP Special News

लखनऊ(जनमत):- अंतराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पूरे विश्व में वैश्विक महामरी कोरोना के बीच भी आम और ख़ास ने योग किया और साथ ही इस बिमारी को जड़ से मिटाने का आवाहन भी किया  इसी कड़ी में मण्डल रेल प्रबन्धक डॉ0 मोनिका अग्निहोत्री के दिशा निर्देश पर “अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस“ की पूर्व संध्या पर मंडलीय रेलवे चिकित्सालय, बादशाहनगर, लखनऊ के सभागार में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 संजय श्रीवास्तव की अध्यक्षता में चिकित्सालय के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सामान्यजनों के ज्ञानवर्द्धन हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सभी को “अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस“ पर “घर पर योग“ करने सम्बन्धी आवश्यक जानकारियाँ प्रदान की गईं।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक डॉ0 अग्निहोत्री ने सभी रेल कर्मियों को ‘अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस’ कि बधाई देते हुए कहा  कि योगाभ्यास द्वारा शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाई जा सकती है  , जो कि आज के प्रतिकूल समय में कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी के विरुद्ध संघर्ष में लाभदायी सिद्ध होगा| वही अपने सम्बोधन में डॉ0 श्रीवास्तव ने प्रदेशवासियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस  की शुभकामनाएं दी। साथ ही बताया कि प्रधानमंत्री मोदी का अनुसरण करते हुए  विश्व के 170 से अधिक देशों ने योग को अपनाया है ।  हम सबको  हर दिन योगाभ्यास  करना चाहिए  जिससे खुद को निरोगी   रखते हुए अपनी प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर कोरोना जैसी बीमारियों को मात दे सके और स्वस्थ्यापूर्ण जीवनशैली को अपना सकें|

डॉ0 श्रीवास्तव पावर प्वाइंट के माध्यम से योग के विषय में महत्वपूर्ण एवं आवष्यक जानकारियाँ दीं। उन्होंने “अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस“ मनाये जाने के उद्देष्य, प्राचीन परम्परा, योग आसन एवं ध्यान की विधियों पर विस्तार से चर्चा की| इस कार्यक्रम में डॉ0 सी0सी0 सक्सेना, डॉ0 सुरेष पाल, डॉ0 अजय कुमार, डॉ0 दीक्षा चैधरी, डॉ0 संजय तिवारी, डॉ0 विनीता गुप्ता, डॉ0 अनामिका सिंह, कुमारी कंचनलता श्रीवास्तव एवं चिकित्सालय परिवार के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे।

Posted By:- Amitabh Chaubey