गोरखपुर (जनमत) :- यूपी के गोरखपुर जिले के छात्र संघ चौराहे पर स्थित पेनेशिया लाइफ केयर हॉस्पिटल में हिस्सेदारी और कब्ज़े को लेकर विवाद गहराता जा रहा है.इसी कड़ी में एक बार फिर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। जानकारी के मुताबिक एक पक्ष की तरफ से बॉसगाँव के मौजूदा सांसद कमलेश पासवान और दूसरी तरफ से विजय कुमार पाण्डेय और रवि श्रीवास्तव के बीच जमकर नोकझोंक हुई. इस दौरान कुछ लोग अस्पताल की व्यवस्था पर काबिज़ होने का प्रयास करने लगें जिसका दुसरे पक्ष ने जमकर विरोध किया और विवाद बढ़ गया.
वहीँ मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए कुछ लोगो को हिरासत में ले लिया। इस दौरान अस्पताल में अफरातफरी मच गई। आपको बता दे कि इस पनेशिया अस्पताल की हिस्सेदारी को लेकर लम्बे समय से विवाद चल रहा है और कुछ सालों से मामला न्यायालय में विचाराधीन है । फिलहाल जिलाधिकारी की मुजूदगी में उक्त अस्पताल को विवाद के बाद सील करा दिया गया है. पुलिस के मुताबिक पनेशिया अस्पताल में निदेशकों के बीच विवाद है और मामला सिविल सूट का है, दूसरी तरफ भाजपा सांसद कमलेश पासवान ने सफाई पेश की और बताया की अस्पताल का मामला पहले से ही न्यायालय में विचाराधीन है, मेरे ऊपर अस्पताल को कब्ज़ा करने का निराधार आरोप …बदनाम करने की सजिश के तहत लगाया जा रहा है, जो की बेबुनियाद है, फिलहाल शान्ति व्यवस्था को बनाये रखते हुए पुलिस विधिक कार्यवाही कर रही है और विवेचना जारी है.
Posted By:- Ankush Pal
Correspondent, Janmat News.