पाक के लिए ‘खतरे की घंटी’, ‘गब्बर’ ने जड़ा शतक

खेल जगत

खेल(जनमत).मंगलवार को ‘गब्बर'(शिखर धवन) ने एशिया कप के चौथे मुकाबले में हांगकांग के खिलाफ 127 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। गौरतलब है कि संयुक्त अरब अमीरात में किसी भी भारतीय बल्लेबाज को अट्ठारह साल बाद ये मौका मिला है.

धवन का ये 14वां वनडे शतक है। वे इस शतक के साथ सबसे कम पारियों में 14 शतक लगाने के मामले में चौथे नंबर पर पहुच गये हैं। उन्होंने इस मामले में एबी डीविलियर्स (131 पारियां) को पीछे छोड़ा। इस मामले में द. अफ्रीका के हाशिम अमला सबसे आगे है। अमला ने 84 और डेविड वॉर्नर ने 98 पारियों में 14 शतक पूरे किए।

उन्होंने हांगकांग के खिलाफ 120 गेदों में 15 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 127 रन की बेहतरीन पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 105.83 का था। धवन ने 127 रन बनाए जो वनडे क्रिकेट में किसी बल्लेबाज की हांगकांग के खिलाफ दूसरी बड़ी पारी है। युनूस खान ने हांगकांग के खिलाफ कोलंबो में 2004 में 144 रन बनाए थे।

 

ये भी पढ़े –

रेलवे में निकली बम्पर वैकेंसी