मुंबई के होटल ताज को मिली “बम” से उड़ाने की धमकी…

देश – विदेश

देश/विदेश (जनमत) :- देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के ताज होटल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद होटल के बाहर और आस-पास के इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मुंबई पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है। कॉल करने वाले शख्स ने स्टाफ को कहा कि वह लश्कर-ए तैयबा का सदस्य है। शख्स ने कहा कि होटल पर हमला किया जाएगा और उसे साल 2008 में हुए मुंबई हमलों की तरह ही उड़ा दिया जाएगा।

दरअसल होटल ताज पैलेस के स्टाफ को पाकिस्तान के कराची से धमकी भरी कॉल की गई, जिसमें कहा गया कि होटल को बम से उड़ा दिया जाएगा।  वहीं, इसके बाद दूसरा फोन कॉल बांद्रा के होटल ताज लैंड्स एंड में किया गया। वहां भी स्टाफ को इसी अंदाज में धमकी दी गई। मिली जानकारी के अनुसार, दोनों होटलों को एक ही नंबर से फोन आया है और यह नंबर पाकिस्तान का है। फिलहाल पुलिस काल करने वाले व्यक्ति की तलाश कर रही है और मामले की जांच शुरू की जा चुकी है साथ ही होटल ताज की सुरक्षा और भी पुख्ता कर दी गयी है.

Posted By:- Ankush Pal

Correspondent, Janmat News.