सोनौली बार्डर पहुचकर डीएम ने जाना हाल, दिया आवश्यक निर्देश

UP Special News

महराजगंज (जनमत):- कोरोना वायरस के कारण देश में हुए लॉकडाउन और अनलॉक के बीच नेपाल में फंसे भारतीय नागरिकों एवं भारतीय सेना के गोरखा जवानों को लगातार भारत में लाने का सिलसिला जारी है। लॉकडाउन के बाद से महराजगंज जिले की सोनौली सीमा से नेपाल में फंसे 25 हजार से ज्यादा भारतीय नागरिकों सहित सैकड़ों सेना के जवानों को सुरक्षित भारत लाया जा चुका है। वही नेपाल सीमा की सुरक्षा एवं संवेदनशीलता को देखते हुए महराजगंज के डीएम व एसपी ने मंगलवार को सोनौली सीमा का दौरा कर सीमा की सुरक्षा में लगी भारतीय एवं नेपाली सुरक्षा एजेंसियों से बातचीत की और सुरक्षा का जायजा लेकर भारतीय क्षेत्र की पुलिस एवं सीमा की सुरक्षा में लगी अन्य सुरक्षा एजेंसियों को सतर्कता एवं संवेदनशीलता बरतते हुए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

सोनौली सीमा पर सुरक्षा का जायजा लेने पहुंचे डीएम व एसपी ने नेपाल में फंसे भारतीय नागरिकों एवं भारत से नेपाल जाने वाले लोगों की आवाजाही की जानकारी ली। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने सीमा पर मौजूद एसएसबी चेकपोस्ट कार्यालय में भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ एक बैठक की। जिसमें सीमा की सुरक्षा, तस्करी सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा कर सीमा पर पूरी तरह से चौकसी बरतने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि नेपाल से लगभग 25 हजार से ज्यादा भारतीय नागरिक एवं भारतीय सेना के जवानों को वापस लाया जा चुका है। इसके साथ ही हर रोज भारतीय नागरिकों की वतन वापसी हो रही है जिसके लिए सीमा पर सभी इंतजाम किए गए हैं।

साथ ही सीमा क्षेत्र में तस्करी सहित अन्य आपराधिक गतिविधियों पर पूरी तरह लगाम लगाने के लिए भारतीय सीमा की सुरक्षा में लगे सभी एजेंसियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान उपजिलाधिकारी जसधीर सिंह,बेलहिया इंस्पेक्टर ईश्वरी अधिकारी ,सोनौली कोतवाल आशुतोष सिंह, ईओ सोनौली राजनाथ यादव,चौकी प्रभारी अशोक कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।

Posted By:- Vijay chaurasiya