नेपाल से हजारों भारतीय नागरिको की सुरक्षित हुई “घर वापसी”…

Exclusive News UP Special News

महाराजगंज (जनमत न्यूज़) :- कोरोना वायरस के कारण देश में हुए लॉकडाउन और अनलॉक के बीच नेपाल में फंसे भारतीय नागरिकों और भारतीय सेना के गोरखा जवानों को लगातार भारत में लाने का सिलसिला जारी है। लॉकडाउन के बाद से महराजगंज जिले की सोनौली सीमा से नेपाल में फंसे 25 हजार से ज्यादा भारतीय नागरिकों सहित सैकड़ों सेना के जवानों को सुरक्षित भारत लाया जा चुका है। वही नेपाल सीमा की सुरक्षा एवं संवेदनशीलता को देखते हुए महराजगंज के डीएम व एसपी ने सोनौली सीमा का दौरा कर सीमा की सुरक्षा में लगी भारतीय एवं नेपाली सुरक्षा एजेंसियों से बातचीत की और सुरक्षा का जायजा लेकर भारतीय क्षेत्र की पुलिस एवं सीमा की सुरक्षा में लगी अन्य सुरक्षा एजेंसियों को सतर्कता एवं संवेदनशीलता बरतते हुए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

सोनौली सीमा पर सुरक्षा का जायजा लेने पहुंचे डीएम व एसपी ने नेपाल में फंसे भारतीय नागरिकों और भारत से नेपाल जाने वाले लोगों की आवाजाही की जानकारी ली। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने सीमा पर मौजूद एसएसबी चेकपोस्ट कार्यालय में भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ एक बैठक की। जिसमें सीमा की सुरक्षा, तस्करी सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा कर सीमा पर पूरी तरह से चौकसी बरतने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बताया कि नेपाल से लगभग 25 हजार से ज्यादा भारतीय नागरिक एवं भारतीय सेना के जवानों को वापस लाया जा चुका है।

Posted By:- 

Ankush Pal

Correspondent,janmat News.