कुशीनगर (जनमत):- उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला अनोखी शादी का गवाह बना. इसमें ना तो फेरे हुए और ना ही कोई वैवाहिक रस्में ही हुई। बल्कि नवयुगल ने संविधान की शपथ लेकर जीवन भर एक-दूसरे का साथ निभाने का संकल्प लिया। दरअसल कुशीनगर जिले के परगन मठिया की रहेने वाली रिंकी के साथ पडरौना के बलुचहां निवासी अमित की शादी हुई जो की कई मायनों में अनोखी रही।
विवाह समारोह के दौरान अग्नि के सात फेरे भी देखने को नहीं मिले। दूल्हा जब अपनी बारात लेकर वधु के घर पहुंचा तब वहां वरिष्ठ अधिवक्ता दि कमिश्नर कोर्ट्स ऑफ गोरखपुर ने नवयुगल को संविधान की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर तमाम समाजसेवी और कई बुद्धिजीवी भी उपस्थित रहें. आपको बता दें कि यह अनोखी शादी अब पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है। दूसरी तरफ नवविवाहित जोड़े के परिवार वाले इस अनोखी शादी से बेहद खुश दिखे.
Posted By: Ankush Pal
Correspondent,Janmat news.