स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल का किया “औचक निरिक्षण”…

UP Special News

फतेहपुर (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के स्वस्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कानपुर में पुलिसकर्मियों की हत्या पर दुख जताए हुए बताया कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरु कर दी गई है। कोरोना के लागतार फैल रहे संक्रमण काल के दारौन सूबे के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने फतेहपुर जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया है।

इस दौरान उपचार से सम्बन्धी आवश्यक दिशा निर्देश जारी कियें साथ ही बताया कि जो खामियां मिली है उन्हें जल्द दूर करने की बात भी कही है। वहीं जिला अस्पताल में काफी लंबे समय से रेडियोलॉजिस्ट नहीं होने के विषय में बताया कि जल्द यहां रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्त की जाएगी।

इस दौरान बताया कि प्रदेश में आपराधिक घटनाओं का पुलिस जल्द से जल्द खुलासा कर रही है। ऐसे में जो भी घटनाएं हो रही है उस पर जवाबदेही तो सरकार की बनती है, लेकिन सरकार के सख्त रुख के चलते आपराधिक वारदातों कम हो रही है। वहीं विरोधियों पर निशाना साधते हुए बताया  कि बड़े आपराधिक मामलों को विपक्ष लगातार उठाता है। लेकिन सरकार कार्रवाई को लेकर प्रतिबध है।

Posted By:- Ankush Pal

Correspondent,Janmat News.