कुशीनगर (जनमत):- यूपी के कुशीनगर जिले में बड़ी गंडक नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी हैं जिसकी वजह से जिले में बाढ़ के हालत बन गएँ हैं, जिले के खड्डा तहसील के गांव शिवपुर, मरिचहवा, बसंतपुर, मरिचहवा दक्षिण टोला, हरिहरपुर, शाहपुर, नरायनपुर सहित कई गांवों बाढ़ का पानी घुस गया है, इसके चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. इसी के साथ ही खड्डा थाने की शिवपुर पुलिस चौकी, शिवपुर प्राथमिक विद्यालय भी चरों ओर से पानी से घिर चुका है.
वहीँ दूसरी तरफ सेवरही विकास खंड के पिपरा घाट सहित कई गांव भी जल्द बाढ़ की जद में आ जायेंगे. बाल्मीकिनगर बैराज पर बड़ी गंडक नदी का डिस्चार्ज 2.76 लाख क्यूसेक से भी ज्यादा का हो गया है. अगर बड़ी गंडक नदी के डिस्चार्ज में और वृद्धि हुई तो कुशीनगर जनपद में बाढ़ से चारों तरफ हाहाकार मच जायेगा इसलिए समय रहेते प्रशासन को बड़े कदम उठाने होंगे अन्यथा स्थिति और भी भयावह हो सकती है.
Posted By:- Ankush Pal
Correspondent,Janmat News.