देश/विदेश (जनमत) :- राजस्थान में जारी सियासी उठापटक के बीच बीच में उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष का पद गंवाने के बाद सचिन पायलट ने अपना पक्ष रखा और बताया कि वो अभी भी कांग्रेस में ही हैं और भाजपा में नहीं जा रहे हैं। आपको बता दे कि सीएम गहलोत से बगावत करने के बाद राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा हो रही थी कि कहीं पायलट भी ज्योतिरादित्य सिंधिया की तरह भाजपा का दामन तो नहीं थामेंगे। लेकिन एक एजेंसी को दिए बयान में ये साफ़ किया की फिलहाल वो बीजेपी का दामन थामने वालें नहीं हैं. पायलट ने कहा कि मुझपर आरोप लग रहे हैं कि मैं भाजपा के साथ मिलकर सरकार गिराना चाहता हूं। भाजपा से मिलकर सरकार गिराने की बात करना गलत है। उन्होंने कहा कि मैं अपनी ही पार्टी के खिलाफ ऐसा काम क्यों करूंगा, ये बिलकुल गलत बात हैं.
उन्होंने कहा कि मैं अभी भी पार्टी में हूं। आगे के कदम के लिए अपने समर्थकों के साथ बातचीत करूंगा। पायलट ने कहा कि मैं अभी भी कांग्रेस में हूं, भाजपा में नहीं जा रहा हूं। उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता के लिए काम करना जारी रखूंगा। इससे यह साफ़ हो गया कि फिलहाल पायलट अभी भाजपा में नहीं जा रहें हैं और हो सकता है की आने वाले दिनों में यह साफ़ हो पाए की राजस्थान की सियासत का ऊंट आखिर किस करवट बैठता है.
Posted By:- Ankush Pal
Correspondent,Janmat News.