सोनभद्र (जनमत):- जनपद सोनभद्र में माह जुलाई में पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र आशीष श्रीवास्तव के निर्देशानुसार मादक पदार्थो के व्यापार में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की कार्य योजना प्रचलित है, इसी कम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन डॉ0 राजीव कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी दुद्धी संजय वर्मा के निर्देशन में स्वाट/ एसओजी/सर्विलांस टीम तथा थाना प्रभारी विण्ढमगंज की सयुंक्त टीम गठित की गयी ।
इस टीम द्वारा अथक लगन व परिश्रम से अपना आसूचना संजाल तैयार किया गया । स्वाट/ एसओजी व सर्विलांस टीम तथा थाना विण्ढमगंज पुलिस को जरिये मुखबीर खास के सूचना प्राप्त हुयी कि उड़ीसा से ट्रक संख्या सीजी 06 एम 0923 द्वारा भारी मात्रा में नाजायज गांजा मादक पदार्थ लेकर तस्कर आने वाले हैं, यदि जल्दी चला जाये तो पकड़े जा सकते हैं ।
इस सूचना पर स्वाट टीम/एसओजी/सर्विलांस प्रभारी व थानाध्यक्ष विण्ढमगंज के नेतृत्व में रीवा राची राष्ट्रीय राज्य मार्ग संख्या 39 पर घिवही रेलवे कासिंग के पास स्थित अन्दर गामी मार्ग के पास गाढ़ा बन्दी करके 12 चक्का ट्रक संख्या-सीजी-06-एम-0923 के साथ 03 नफर अभियुक्तों को पकड़ लिया गया । क्षेत्राधिकारी दुद्धी श्री संजय वर्मा की उपस्थिति में पकड़े गये व्यक्तियों की निशानदेही पर पकड़े गये ट्रक के डाला में तिरपाल से छिपा के रखे गांजा के तेरह बोरे बरामद हुए, खोल के देखा गया तो भौतिक सत्यापन से प्रत्येक में गांजा मादक पदार्थ मौजूद हैं । जिन्हें वजन किया गया तो पाया गया की इनमें से 01 बोरे का वजन 20 किलो व शेष 12 बोरो में प्रत्येक का वजन 30 किलो पाया गया । इनका कुल वजन 3 कुन्तल 80 किलो ग्राम नाजयज गांजा मादक पदार्थ है ।