प्रतापगढ़ (जनमत):- उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में कोरोना संक्रमण देखते हुए प्रतापगढ़ डीएम रूपेश कुमार ने आज सुबह 5:00 बजे से 5 दिनों के लिए संपूर्ण लॉकडाउन नगर पालिका क्षेत्र में रहेगा।लॉकडाउन के दौरान दुकानें खुली हुई दुकानों पर होगी कार्रवाई हैं, लेकिन लोग बेवजह सड़कों पर घूमते नजर आ रहे है| सीओ सिटी अभय कुमार पांडे खुद सड़क पर उतरकर नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान कर रहे हैं।
कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए प्रतापगढ़ डीएम रूपेश कुमार ने 5 दिनों के लिए नगर पालिका क्षेत्र में संपूर्ण लॉकडाउन घोषित है| ऐसे में बाजार बंद कराने के लिए सीओ सिटी अभय कुमार पांडे खुद आज बाजारों का दौरा किए। खुली हुई दुकानें पर किए मुकदमा । लेकिन कुछ लोग सड़कों पर बेवजह भी निकल रहे हैं।ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है| मास्क न पहनने वालों का भी चालान काटा जा रहा है|
जिले में कल 9 पुलिसकर्मियों सहित कल 17 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी उसी को देखते हुए डीएम रूपेश कुमार 5 दिनों के लिए संपूर्ण लॉकडाउन किए है। इस दौरान डॉक्टरों के क्लीनिक और मेडिकल स्टोर को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहेगी हैं। बुधवार से सोमवार तक लॉकडाउन पूरे शहर की बाजारें बंद रहेगी। लेकिन सड़कों पर लोगों का आवागमन जारी है| लॉकडाउन का पालन कराने के लिए सीओ सीटी अभय कुमार पांडे पुलिस टीम के साथ चिलबिला चौराहे पर चेकिंग कर रहे हैं।
सीओ सिटी अभय कुमार पांडे ने बताया कि प्रतापगढ़ डीएम रुपेश कुमार के द्वारा 5 दिनों के लिए संपूर्ण लॉकडाउन किया गया है जो कोरोना संक्रमण बढ़ते मामले को देखते हुए किया गया जो लोग बेवजह घरों से निकल रहे हैं| उनके गाड़ी का चालान काटा जा रहा है। जो दुकानें खुली हुई पाई गई हैं एमबी एक्ट के तहत मुकदमा भी दर्ज किया जा रहा है| सीओ सिटी ने लोगों से आग्रह किया कि लॉकडाउन के दौरान सभी लोग अपने घरों में ही रहें|
आवश्यकता पड़ने पर ही बाहर निकलें और मास्क का प्रयोग करें। इस समय कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है| ऐसे में घर में ही रहने की कोशिश करें| 5 दिनों के लिए संपूर्ण लॉकडाउन किया गया है। जागरूकता से ही बचाव किया जा सकता हैं ।
Posted By:-VIKASH GUPTA