लखनऊ (जनमत):- वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक अम्बर प्रताप सिंह के निर्देश पर गाड़ी संख्या 01016 में छापा मारा गया जिसमें गोरखपुर से मुंबई तक की समान्य टिकट पर वरिष्ठ नागरिक बनकर रियायत लेकर अनियमित रुप से यात्रा करते हुए मेराज खान को गिरफ्तार किया गया|कोच संख्या S-11 एवं S-12 के यात्रियों का बस्ती स्टेशन पर टिकट ID चेक करने पर चार्ट से ID मे उम्र का मिलान करने पर पाया गया की काफी अंतर है, तथा टिकट इन्टरनेट के माध्यम से बाहर से बना था ।
सीनियर सिटीजन में इन यात्रियों का टिकट भी कंन्फर्म था ।गाडी चलने के उपरांत उक्त टी टी आई द्वारा सहायक वाणिज्य प्रबंधक एस0के0संखवार, कंन्ट्रोल तथा CTTI, HQ /Ljn को सूचित किया गोण्डा में 5 पैसेन्जर को वास्ते अग्रिम कार्यवाही हेतु मेमो के साथ सुपुर्द किया गया । उक्त यात्रियों से गोण्डा स्टेशन पर 1900/- दंड के रूप में वसूला गया| उक्त यात्रियों से पूछा गया कि यह टिकट कहाँ से बनवाए हो तो उन्होंने बताया की यह मालिक द्वारा मुम्बई से दलालों के माध्यम से कंन्फर्म सीट के साथ भेजा गया है।
Posted By:- Amitabh Chaubey