बहराइच (जनमत):- नेपाल से छोड़े गए पानी से बहराइच जिले की चार तहसीलों में बाढ़ की स्थिति काफी गंभीर होती जा रही है/ घाघरा नदी के तटवर्ती 5 दर्जन से अधिक गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है /बाढ़ से हालात इतने खराब हैं कि जिले का बौंडी थाना भी बाढ़ के पानी से लबालब भरा हुआ है /घाघरा नदी एल्गिन ब्रिज और घूरदेवी स्पर के पास खतरे के निशान से काफी ऊपर बह रही है /घाघरा की लहरें बढ़ते जलस्तर के कारण विकराल होती जा रही है और लगभग 1 दर्जन से अधिक संपर्क मार्ग जलमग्न हो गए हैं और कई गांवों का संम्पर्क तटबंधों से पूरी तरह टूट गया है और वह बिल्कुल टापू की तरह दिखाई दे रहे हैं. जहां पर पहुंचने का एकमात्र साधन केवल नाव ही है/कई विद्यालय और ग्राम सचिवालय में पानी भरा हुआ है/ हजारों बीघे फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है.
इस दौरान महसी तहसील के टिकुरी, कोढ़वा,पिपरी,पिपरा,गोलागंज इत्यादि कई गांवों का दौरा किया / वहीँ बाढ़ पीड़ितों के मुताबिक हमारे घरों में बाढ़ का पानी आ गया है जिससे हमें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है/ घरों में भोजन बनाने के लिए दाने दाने के मोहताज हो गएँ हैं. /वहीँ परिजनों के मुताबिक छोटे-छोटे बच्चों को बाढ़ के हालातों में हम दर दर भटक रहें हैं. ग्रामीणों के मुताबिक प्रशासन की तरफ से फिलहाल किसी भी प्रकार की राहत सामग्री मुहैय्या नहीं कराई गई है.
Posted By:- Ankush Pal
Reported By:- Rizwan Khan, Bahraich.