रेलवे से सेवानिवृत्त रेलकर्मियों को रेल मंत्री ने दी भावपूर्ण विदाई

देश – विदेश

देश विदेश (जनमत):- 31 जुलाई, 2020 को भारतीय रेल से सेवानिवृत्त हुये 2320 रेलकर्मियों को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने विडियो लिंक के माध्यम से भावपूर्ण विदाई दी तथा उनके सुखद भविष्य की कामना की। पीयूष गोयल ने अपने संबोधन में कहा कि आज आप सभी लोग अपने जीवन के दूसरे चरण में प्रवेष कर रहे हैं। खुशी इस बात की है कि आप सभी रेलवे के विभिन्न क्षेत्रों में अपने जीवन का महत्वपूर्ण पल व्यतीत किये है।

भारतीय रेलवे को उत्तम रेलवे बनाने में जो आपने महत्वपूर्ण योगदान दिया है, उसे हेमेशा याद रखा जायेगा। गोयल ने आगे कहा कि कोविड-19 के संक्रमण के फैलाव के बावजूद आप सभी ने दिन-रात मेहनत कर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया जो किसी कोरोना वारियर से कम नही है। उन्होंने कहा कि आप सभी के मेहनत का का ही फल है जो कि फ्रेट ट्रेनों की स्पीड दोगुनी हुई तथा माल लदान भी बीते साल की तुलना में इस साल ज्यादा हुई।

इससे देश के विभिन्न क्षेत्रों में आवष्यक सामग्रियों की आपूर्ति सुनिष्चित की जा सकी। गोयल ने आगे कहा कि आप सभी का जीवन भी रेल यात्रा की तरह है, जो एक जगह से शुरू होकर दूसरे जगह समाप्त होती है। आज के बाद आप एक नये जीवन में प्रवेष करेंगे, जहाँ से आपकी अगली यात्रा बहुत ही रोचक एवं रोमांच भरी हो सकती है। आप अपने अनुभवों से देश  एवं समाज के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं, जिससे देश का भविष्य उज्ज्वल हो सकता है।

Posted By:- Amitabh Chaubey