जिस महिला को पुलिस ने मुर्दा घोषित किया वह तो ज़िंदा निकली

जिस महिला को पुलिस ने मुर्दा घोषित किया वह तो ज़िंदा निकली

UP Special News

बुलंदशहर(जनमत):-  उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हत्या कर सूटकेश में बंदकर महिला की फेंकी गई लाश के मामले से सभी वाकिफ है। इस मामले में गाजियाबाद पुलिस ने मृतक महिला की शिनाख्त कर उसके कातिलों को गिरफ्तार जेल भेज दिया था। अब आप जानकार ये हैरान हो जायेंगे कि जिस सूटकेश वाली लाश की पुलिस ने शिनाख्त कर आरोपियों को जेल भेजा था वह महिला तो यूपी के बुलंदशहर में ज़िन्दा मिली है। महिला के ज़िंदा मिलने के बाद जेल भेजे गए आरोपियों के खिलाफ अब गैर इरादतन हत्या का नहीं सिर्फ दहेज़ उत्पीड़न का मामला चलेगा।

इनकी हत्या के आरोप में पति , सास और ससुर को 4 दिन पहले बुलंदशहर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज था। ज़िंदा मिली वरीशा को ही गाजियाबाद पुलिस ने मृत बताया था। दरअसल अलीगढ़ की रहने वाली वरीशा का निकाह बुलंदशहर के आमिर के साथ 1 जून 2020 को हुआ था। वरीशा 23 जुलाई को रहस्यमय तरीके से गायब हो गई जिसके बाद उसके पति ने बुलंदशहर कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इसी बीच 27 तारीख को गाजियाबाद के साहिबाबाद कोतवाली क्षेत्र में एक सूटकेश से बरामद हुई एक महिला के अज्ञात शव की शिनाख्त उसके भाई इस्माइल और उसकी मां ने वरीशा के रूप में की थी। शिनाख्त कर उसके भाई इस्माइल ने अपनी बहन वरीशा की दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाते हुए उसके पति ,सास और ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।

बुलंदशहर के एसएसपी की माने तो पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जेल भेजने के बाद पुलिस जब मामले की जाँच में जुटी तो उसे जानकारी मिली कि महिला वरीशा जिंदा है। वरीशा को बुलंदशहर पुलिस ने अलीगढ़ के गांधी पार्क थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया है। एसएसपी ने वरीशा से पूछताछ के बाद बताया कि जब वह 1 जुलाई को मायके से ससुराल आई थी तो वहा उसके गहने छीन कर उसके साथ मारपीट की गई थी। ससुराल पक्ष के लोगों की प्रताड़ना से तंग आकर 23 जुलाई को वह घर से चली गई थी। महिला से हुई पूछताछ के बाद पुलिस ने उसके भाई द्वारा दर्ज कराए गए दहेज हत्या के मामले से गैर इरादतन हत्या की धाराओं को हटाकर सिर्फ दहेज उत्पीड़न का मामला चलाने का दावा किया है।

गाजियाबाद में सूटकेश के अंदर मिली महिला की जिस लाश को पुलिस ने वरीशा बताकर घटना कर खुलासा किया था अब वही खुलासा सवालो के घेरे में है। ऐसे में 27 जुलाई को गाजियाबाद में सूटकेश के अंदर मिली लाश आखिर किसकी थी और किसने उसकी बेरहमी से हत्या की थी। ऐसे तमाम सवाल है जो पुलिस के लिए फिलहाल चुनौती बनी हुई है।

Posted By:-Satyveer Singh