लाइफ स्टाइल(जनमत):- लखनऊ अयोध्या में राममंदिर शिलान्यास के अवसर पर भारतवर्ष में हर्षोल्लास का माहौल है। भूमिपूजन की खुशी में जहां एक तरफ अयोध्या राममय हो गयी है वहीं सभी भारतवासी भी करीब 500 वर्षों बाद आये इस शुभ अवसर पर भक्तिमय व भावमय होकर अपने-अपने तरीके से खुशी जाहिर कर रहे हैं। इसी कड़ी में इस खुशी व हर्षोल्लास के अवसर को दुगुना करने हेतु अंजलि फ़िल्म प्रोडक्शन एवं सीटीसीएस परिवार द्वारा रामोत्सव कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया।
लाइव धार्मिक उत्सव में बुधवार को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक राम, सीता एवम हनुमान भजनों पर आधारित नृत्य व गायन प्रस्तुतियाँ फेसबुक लाइव के माध्यम से आयोजित की गईं। अंजलि फ़िल्म प्रोडक्शन के पेज पर रामोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ कृतिका शर्मा के नृत्य द्वारा हुआ। कृतिका ने हम कथा सुनाते हैं पर नृत्य, अंकित शर्मा ने भजनावली पर नृत्य, बृजेन्द्र बहादुर मौर्य द्वारा राम जी की निकली सवारी, राहुल ठाकुर द्वारा श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने पर गायन, रिद्धि दुबे मंगल भवन अमंगल हारी पर नृत्य प्रस्तुति, अभय सिंह ने फतेहपुर से छम छम नाचे पर नृत्य व एक भजन भी किया, अर्पित सिंह ने सुंदरकांड चौपाइयों द्वारा अयोध्या भूमिपूजन का उत्सव मनाया गया। बारह बजे के बाद दूसरे सेशन में सीटीसीएस फैमिली के पेज पर प्रस्तुति हुई जिसमें लखनऊ की उभरती कलाकार बाल नृत्यांगना वैष्णवी शुक्ला द्वारा रामस्तुति व अन्य भजनों पर भक्ति रस से परिपूर्ण नृत्य प्रस्तुतियाँ दी गयी।
दरभंगा, बिहार से कुमारी वैष्णवी द्वारा कैसे आएंगे श्री राम व राम चन्द्र कृपालु भजमन पर आधारित नृत्य व गायन प्रस्तुतियाँ, लखनऊ से इशिका व ईशांक श्रीवास्तव द्वारा राम ने हनुमान जी की व अन्य भजनों पर नृत्य प्रस्तुति किया, भूमिका गुप्ता ने भी हे राम, श्री राम कृपा से व अन्य भजन गाकर इस अवसर पर वातावरण में भक्तिमय रस घोल दिया। प्रणव व इप्शिता अरोड़ा द्वारा भी क्रमशः हम कथा सुनाते व हेराम , श्री राम कृपा भजन पर नृत्य पेश किया गया, लखनऊ से अर्पिता चटर्जी द्वारा एक पल पल है भारी गीत पर शानदार नृत्य प्रस्तुत किया गया, बनारस से 6 वर्षीय प्रदन्या दुबे द्वारा श्री रामचन्द्र कृपालु भजमन पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। वहीं नव्या वार्ष्णेय द्वारा दुनिया चले न श्री राम के बिना भजन पर नृत्य प्रस्तुति दी गयी, लखनऊ से बाल कलाकार रूबल जैन व गुजरात, मोडासा से शिवांगी चौहान द्वारा हनुमान चालीसा पर नृत्य प्रस्तुत किया गया।
अंत मे ख़ुशी सोनकर द्वारा बहुत ही सुंदर भजन जय बोलो श्री राम की व राम जी का डेरा पर नृत्य प्रस्तुति देकर पूरे दिन जश्न का माहौल बनाये रखा।इस कार्यक्रम की रूपरेखा बृजेन्द्र बहादुर मौर्य ने किया एवं इसका संकलन आलोक अग्रवाल द्वारा किया गया। इसी के साथ रूपा सिंह एवं अर्चना पाल का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले कलाकारों को डिजिटल सर्टिफिकेट भी प्रदान किए गए।
Posted By:- Amitabh Chaubey