देश/विदेश (जनमत) :- कोरोना संक्रमण का कहर देश में दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। भारत इसी को लेकर शुक्रवार सुबह कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा, ’20 लाख का आंकड़ा पार, गायब है मोदी सरकार’। में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 20 लाख को पार कर गई है। इससे पहले राहुल गांधी ने 17 जुलाई को एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि “10,00,000 का आंकड़ा पार हो गया। इसी तेजी से कोविड-19 फैला तो 10 अगस्त तक देश में 20,00,000 से ज्यादा संक्रमित होंगे।
सरकार को महामारी रोकने के लिए ठोस, नियोजित कदम उठाने चाहिए। शुक्रवार सुबह उसी 17 जुलाई वाले ट्वीट पर रीट्वीट करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा। अब राहुल गांधी की बात सही साबित हुई और 10 अगस्त से पहले आठ अगस्त को ही कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 20 लाख को पार कर गया है। राहुल ने जब ये ट्वीट किया था तब देश में कोरोना मामलों का आंकड़ा 10 लाख को पार किया था।
Posted By:- Ankush Pal
Correspodnent,Janmat News.