अयोध्या (जनमत):- पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में बहुप्रतीक्षित राम मंदिर निर्माण की नींव रखी। मंत्रोच्चार के बीच चांदी की ईंट रखने के बाद पीएम ने बताया कि करोड़ों भारतीयों की अभिलाषा, आशा और उम्मीद पूरी हुई। वही अयोध्या के लोग की रेलवे से एक आस और बाकि है| आप को बता दे कि रेलवे ने अयोध्या स्टेशन को भव्य रूप देने के लिए 100 करोड़ रुपये से भी अधिक खर्च करने का एलान किया है।
अगले वर्ष तक यह स्टेशन राम जन्मभूमि मंदिर की तरह दिखने लगेगा। वही अब अयोध्या के लोगो और वहा आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक बुरी खबर आ रही है| रेलवे बोर्ड ने अयोध्या से 3 जोड़ी ट्रेन को हटा दिया है। बोर्ड ने इन ट्रेनों का रूट डायवर्जन कर दिया है| अयोध्या से गुजरने वाली ये 3 जोड़ी ट्रेन अब रायबरेली होकर गुजरेगी। आप को बता दे कि 36 ट्रेन व 18 जोड़ी ट्रेन का हुआ है रूट डायवर्जन।
इन ट्रेन का हुआ है रूट डायवर्जन
दून हावड़ा एक्सप्रेस अप डाउन,
धनबाद फिरोजपुर एक्सप्रेस अप डाउन,
गांधीधाम कामाख्या एक्सप्रेस अप डाउन,
Posted By:- Amitabh Chaubey