देवरिया (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। देवरिया जिला प्रशासन की लापरवाही के चलते एक प्रसूता की जान चली गयी. दरअसल जिले के गौरीबाजार थाना क्षेत्र के ग्राम जोगम निवासी अभय सिंह अपनी गर्भवती पत्नी को डिलीवरी के लिए लबकनी मोड़ स्थित ज्योति क्लिनिक पर आशा की सहयोग से ले गए। जो अवैध हॉस्पिटल में से एक है. इस दौरान अस्पताल संचालक ने परिजनों को आश्वस्त किया कि महिला की सुरक्षित नार्मल डिलेवरी करा दी जाएगी.
वहीँ परिजनों का आरोप है कि अचानक डॉक्टरों ने जानकारी दी कि प्रसूता का ऑपरेशन करना पड़ेगा। जिसपर सहमती दे दी गयी इसके बाद ऑपरेशन किया गया और महिला की मौत हो गई यह देख डॉक्टर ने बिना पर्ची बनाये ही महिला को गोरखपुर इलाज के लिए रेफर कर दिया । परिजन जैसे ही अस्पताल से निकले, वहां मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत अस्पताल में ताला लगा दिया और मौके से फरार हो गए।हालाँकि नवजात बच्ची सुरक्षित है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने महिला के शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वही मुख्यचिकित्सा अधिकारी आलोक पांडेय ने बताया कि मामला अभी संज्ञान में आया है जांच कर नर्सिंग होम के ख़िलाफ़ कार्यवाही की जाएगी, फिलहाल प्रकरण में पुलिस विवेचना में जुट गयी है.
Posted By:- Ankush Pal,
Reported By:- Lal Babu, Deoria, UP.