प्रतापगढ़ (जनमत):- प्रतापगढ़ जिले के कन्हाई थाना क्षेत्र के फेनहा गांव निवासी संजय चिलबिला उपकेंद्र पर संविदाकर्मी का कार्य करता था। वहीँ फेनहा गांव के मोड़ पर हाई टेंशन लाइन का तार टूट गया जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उपकेंद्र के कर्मचारियों को इसकी सूचना दी। सूचना पर संजय फेनहा मोड़ पर टूटे हुए तार की मरम्मत करने पहुंचा और इस दौरान मदद के लिए स्थानीय लोग भी एकजुट होकर मौके पर पहुच गएँ, इस दौरान पोल में तार लगाने के दौरान शटडाऊन लेने के बाद अचानक आपूर्ति चालू होने से सभी लोग बुरी तरह करंट से झुलस गए। आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से सभी को जिला अस्पताल पहुचाया गया. जहाँ झुलसे लोगों का उपचार किया गया और गंभीर रूप से झुलसे लोगो को प्रयागराज मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है गया। इस दौरान डाक्टरों ने संविदाकर्मी को मृत घोषित कर दिया.
वहीँ संविदा कर्मी की मौत के बाद परिजन घर पर शव रखकर मुआवज़े दिए जाने और एक सदस्य को नौकरी दिए जाने की मांग करने लगें, इस दौरान क्षेत्र की पुलिस ने परिजनों को समझाने बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन परिजन अपनी बात पर अड़े रहें. जिसके बाद मौके पर एडीएम और एसडीएम ने मांगे जल्द पूर किये जाने का आश्वासन दिया जिसके बाद शव का अंतिम संस्कार करने के लिए परिजन राजी हुए, इस दौरान परिजनों को बिजली विभाग की तरफ से 500000 का चेक दिया और 15000 की आर्थिक सहायता प्रदान की गयी.
PostedBy :- Ankush Pal
Reported By:- Vikas Gupta, Pratapgarh.