देश के अन्नदाताओं की फसल निगल रही है “गंडक नदी”…

UP Special News

कुशीनगर (जनमत):- यूपी के कुशीनगर जिले की खड्डा तहसील क्षेत्र के पनियहवा गांव के करमहवा रेता में बड़ी गंडक नदी के कटान से चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है. वहीँ 24 घंटे के भीतर करीब 6 एकड़ से ज्यादा केले की फसल नदी में विलीन हो गयी है और किसान अपनी बर्बादी पर आंसूं बहाने को मजबूर है, आपको बता दे कि  बड़ी गंडक नदी के कटान से अब तक  महदेवा, बालगोविंद छपरा, शालिकपुर, पनियहवा गांव के किसानों की 100 एकड़ से अधिक फसल बड़ी गंडक नदी की जलधारा में विलीन हो चुकी है.

बड़ी गंडक नदी के कटान से खड्डा तहसील क्षेत्र के किसानों पर एक तरह से आफत का पहाड़ टूटा पड़ा है और कहीं न कहीं देश के अन्नदाता एक  गंभीर आर्थिक संकट में घिर चुकें हैं. जिनकी सुध लेने वाला फिलहाल कोई नज़र नहीं आ रहा है.

Posted By:- Ankush Pal…

Reported By:- Pradeep Yadav, Kushinagar.