लखनऊ (जनमत) ;- उत्तर प्रदेश के लखनऊ जनपद के बालिका संरक्षण ग्रह काण्ड के बाद से सरकार लगतार एक्शन मोड में नज़र आ रही है । जबसे देवरिया में बालिका संरक्षण ग्रह में खामियां मिली है उसके बाद से लगतार सरकार और नुमाइन्दे अलग अलग महिला और बालिका संरक्षण ग्रह में औचक निरीक्षण करते रहते हैं। लखनऊ के पराग नारायण रोड स्थित महिला संरक्षण ग्रह में महिला आयोग की अध्यक्ष ने निरीक्षण किया और वहाँ रह रही महिलाओ और बच्चियों से बात चीत कर उनकी समस्याएं जानी।
यह भी पढ़े-खोये हुए मोबाइल पाकर … मोबाइल मालिको के खिले चेहरे …
इस दौरान करीब डेढ़ घंटे से भी ज़्यादा चले इस निरीक्षण में महिला आयोग की अध्यक्ष ने एक तरफ जहाँ बालिका संरक्षण ग्रह का औचिक निरक्षण किया तो दूसरी तरफ खुद कई महिलाओ और बच्चियों से सीधे बात भी की । इस दौरान महिला आयोग की अध्यक्ष ने खुद संरक्षण ग्रह में रह रही महिलाओ की रहने और खाने पीने की व्यवस्था देखी और मौके का जायजा भी लिया.