फ्रांसीसी परिवार ने उतराखंड जाने के लिए “जिलाधिकारी” से मांगी “अनुमति”…

UP Special News

महराजगंज (जनमत):- यूपी के महराजगंज जिले के पुरंदरपुर थाना  क्षेत्र स्थित लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोल्हुआ शिव मंदिर परिसर में एक फ्रांसीसी परिवार कोरोना की वजह से लॉक डाउन में फसने की वजह से 21 मार्च से यहीं मंदिर में रह रहा है, ये फ्रांसीसी परिवार टूरिस्ट वीजा पर बीते एक मार्च 2020 को पाकिस्तान से बाघा बॉर्डर होते हुए भारत में आया था और नेपाल जाते समय लॉक डाउन में भारत नेपाल सीमा सील हों जाने से यही निवासी कर रह हैं। अब इस परिवार की की इच्छा उत्तराखंड भ्रमण की है जिससे फ्रांसीसी परिवार ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर अनुमति मांगी ।

फ्रांसीसी परिवार डीएम से वार्ता कर उत्तराखंड जाने की अनुमति मांग रहा है, डीएम ने उनके आवेदन को उच्चाधिकारियों को भेज दिया। वार्ता के दौरान जिलाधिकारी ने फ्रांसीसी परिवार के सभी सदस्यों से बातचीत कर समस्याओं से भी अवगत हुए. जिसपर पैट्रिज पल्लेरेज ने बताया कि भारत भ्रमण कर बहुत अच्छा लगा। उम्मीद से ज्यादा यहां के लोग अच्छे हैं। रहने खाने पीने की कोई भी समस्या नहीं हुई। लोगों का अतिथि सत्कार का भाव बेहद अच्छा लगा। जबकि अन्य देशो में भ्रमण के दौरान भारत जैसा प्रेम कहीं नहीं मिला। भारतीय सभ्यता संस्कृति को इतने दिनो में बेहद करीब से जानने का मौका मिला।  वही जिलाधिकारी ने बताया कि फ्रांसीसी परिवार के सदस्य उत्तरखंड भ्रमण पर जाने के लिए आवेदन दिया गया है। जल्दी ही उनके आवेदन पर कार्रवाई करते हुए फ्रांसीसी परिवार को अवगत कराया दिया जाएगा। उन्हें यहां कोई परेशानी नहीं है। उनके रहने खाने आदि की बेहतर व्यवस्था है। जिससे ये सभी संतुष्ट भी नज़र आयें.

posted by:- Ankush Pal

Reported By:- Vijay Chaurasiya, maharajganj.