सीतापुर (जनमत) :- यूपी में योगी सरकार अवैध कब्जो के लेकर बड़ी कार्यवाही किये जाने की बात कही जाती है लेकिन वास्तविक स्थिति इसके उलट है, ताजा मामला सीतापुर जनपद के ब्लॉक बिसवां के ग्राम पंचायत दासापुर का है जहां पर पुरातत्व विभाग की जमीन पर रेलवे विभाग के ठेकेदार और ग्राम प्रधान की मिलीभगत से अवैध तरीके से कब्जा किया गया है, वहीं ग्रामीणों ने इस कब्जे को हटाने के लिए एसडीएम बिसवां को प्रार्थना पत्र दिया है और मामले में कार्यवाही किये जाने की मांग की गयी है.
वहीँ इस अवैध कब्जे के लिए महाराज नगर रोड से दासापुर मार्ग पर बनी पुलिया को तोड़ दिया और रास्ते को भी नुक्सान पहुचाया गया है, जबकी इसी जमीन को सरकार ने स्टेडियम निर्माण के लिए प्रस्तावित किया है और पहली किस्त 25 लाख शासन ने भेज भी दिया , वहीँ इसी जमीन पर ठेकेदार अवैध कब्जा कर रहा है और इसपर बाकायदा प्लांट भी लगाया जा रहा है वही ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान ने एक लाख रुपया रिश्वत लेकर जमीन ठेकेदार को सौंप दि है, इस ज़मीन पर ठेकेदार ने गिट्टी का प्लांट लगा लिया है और इस प्रकरण में फिलहाल कोई कार्यवाही अभी तक नहीं हो पाई है,
Posted By:- Ankush Pal
Reported By:- Anoop Pandey., Sitapur.