लखनऊ (जनमत):- पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल की मण्डल रेल प्रबंधक,डॉ0 मोनिका अग्निहोत्री के आदेशानुसार, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक अम्बर प्रताप सिंह के निर्देश पर सहायक वाणिज्य प्रबंधक एस0के0 संखवार के नेतृत्व में तत्काल टिकटों,वरिष्ठ नागरिक,टिकटों के ट्रांसफ़र इत्यादि के खेल में कई अनियमितताओ को लेकर ट्रेन नंबर 02554(वैशाली स्पेशल),09038(Jp Bdts Spl),02541(गोरखपुर लोकमान्य तिलक सुपरफ़ास्ट),01016(कुशीनगर एक्स्प्रेस),02555(Gorakdam Exp Spl),02566(बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस),05273 एवं 02533(Pushpak Exp Spl) इत्यादि गाड़ियों में विशेष अभियान चलाकर फर्जीवाड़े के खिलाफ कार्यवाही की गईं|
जिसमेँ 185 यात्रियों से 156668 रुपये यात्री किराए एवं अर्थदंड के रुप में वसुले गये। इस कार्य हेतु जामतारा संगम,सवाप्र-ii एवं मुचटि नि/मु0एस पी सिंह को गोरखपुर भेजकर जांच कराई गई ।गाड़ी संख्या 09038(Jp Bdts Spl) में रितेश विशाल,कण्डटर की टीम को टिकट जांच के कार्य में लगाया गया जिसमें उन्होंने 71 केस व रुपये 63600/- की आय देकर सबसे बेहतरीन कार्य किया।
Posted By:- Amitabh Chaubey