रायबरेली (जनमत):- देश में कोरोना के कहर को देखते हुए स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुद्रढ़ किया जा रहा है और इस महामारी से प्रशासनिक अमला पूरी मजबूती से निपटने में दिन रात कार्यरत भी है, इसी बीच रायबरेली के मुख्य चिकित्साधिकारी की कार्यप्रणाली को लेकर जिलाधिकारी रायबरेली से शिकायत हो हुई है, हालाँकि इस सन्दर्भ डी॰जी॰ मेडिकल हेल्थ को भी पत्र लिखा गया है, हालाँकि इस पत्र की अभी तक अधिकारिक पुष्टि नही हो पाई है।
इसी बीच रायबरेली के जिलाधिकारी ने भरी मीटिंग में मुख्य चिकित्साधिकारी को आड़े हाथों लेते हुए जमकर फटकार लगाई, इसी बीच शिष्टाचार को नज़रअंदाज़ करते हुए जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने सीएमओ को भरी मीटिंग में “गधा” कहकर संबोधित किया, जिससे सभी मौजूद लोग आवाक रह गए. इससे आहत होकर CMO रायबरेली संजय शर्मा ने शासन को शिकायती पात्र लिखा और इस पत्र में DM वैभव के साथ नौकरी न करने की बात भी कही, ये भी एक तरह का अजब मामला हैं जहाँ दिन प्रतिदिन कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहें हैं वहीँ अगर, कोरोना वॉरियर्स के साथ ऐसा व्यवहार होता है, तो ये वास्तव में हैरान करने वाला है, फिलहाल मामला प्रशासन के संज्ञान में हैं और इसपर कार्यवाही की उम्मीद भी की जा रही है,चुकी नैतिकता सभी के लिए एक सामान है और प्रशासनिक कार्य में भी व्यवहार की एक मर्यादा है जिसे पार करना अनुचित है.
Posted By: -Special Desk.