बेटियों से समलैंगिक रिश्ता बनाने वाली महिला को पुलिस ने भेजा जेल

CRIME UP Special News

अलीगढ (जनमत):- उत्तर प्रदेश के अलीगढ में रहने वाले तीन बच्चों के एक पिता की दूसरी शादी ने उसके पूरे परिवार की खुशियां ही निगल ली। बच्चों के पिता को इस बात की जानकारी तब हुई जब उसकी एक बेटी ने महिला थाने में अपनी सौतेली माँ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। महिला थाने में दी गई तहरीर में बालिग युवती ने जो आरोप लगाए थे उसे जिसने भी सुना वो हैरान रह गया। खुद थाने के इतिहास में भी इस तरह की पहली एफआईआर दर्ज हुई है। दरअसल अलीगढ के थाना सासनी गेट निवासी 46 वर्षीय एक व्यक्ति की फेसबुक के जरिये एक महिला से दोस्ती हुई थी।

परवान चढ़ने के बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और फिर प्यार शादी में। जिस व्यक्ति ने फेसबुकी महिला मित्र से शादी रचाई थी उसकी पहले से ही तीन बेटियां और एक बेटा है। बेटियों में एक बालिग है जबकि दो नाबालिग है। नाबालिग 19 वर्षीय युवती बीएससी की छात्रा है। इसी छात्रा ने महिला थाने में जो तहरीर दी थी उसके मुताबिक पीड़िता की दो नाबालिग बहनें और एक भाई हैं।

उसके पिता एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं। उसकी मां के देहांत के बाद फेसबुक पर पिता की गांधी पार्क थाना क्षेत्र की 45 वर्षीय महिला से दोस्ती हुई। बाद में 14 फरवरी 2020 को वैलेंटाइन डे के दिन दोनों की मंदिर में शादी हो गई। आरोप है कि खुद को नर्स बताने वाली महिला ने परिवार के सभी लोगों को रात के खाने के बाद दवा की गोलियां यह कहकर खिलानी शुरू कर दी कि यह स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हैं। इस गोली को खाकर पिता, दादा-दादी गहरी नींद में सो जाते थे, जबकि उसे और उसकी बहनों को गोलियां खाने के बाद उत्तेजना होती थी।

इसका फायदा उठाकर वह महिला तीनों बहनों के साथ अश्लील हरकतें कर शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश करने लगी। आरोपी महिला पीड़ितों को अश्लील फिल्में और चित्र भी दिखाती थी। कई बार इसका विरोध किया तो वह डराने धमकाने लगी। यह बातें पिता और दादा को बताईं तो महिला उनसे पैसे मांगने लगी। पिता ने मना किया तो वह उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगी। मामले में पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अलीगढ के महिला थाने में इस तरह का पहला मुकदमा दर्ज हुआ है जो अब चर्चा का विषय बन चुका है।

Posted By:-Ajay Kumar