लखनऊ (जनमत):- उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलो में निरंतर वृद्धि देखने को मिल रही है और ये आंकड़े हर दिन नया रिकार्ड बना रहें हैं, हालाँकि इस बीच सरकार स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर सतर्क होने की बात कर रही है और सभी को बराबर इलाज मुहैया करने का लगातार दावा कर रही है, लेकिन हकीकत कुछ और ही बयान कर रही है, आये दिन डाक्टरों के साथ मरीजों और तीमारदारों की मारपीट की घटनाये सामने आती रहतीं हैं, यहाँ तक की राजधानी के कई बड़े अस्पतालों में मारपीट की बड़ी घटनाएँ देखने को मिली है,
जो कि सरकार के दावे के साथ ही स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की भी कलाई खोलने के लिए काफी है, इसी कड़ी में लखनऊ के गोमती नगर स्थित लोहिया अस्पताल से कई शिकायतें सामने आयी, जिसमे तीमारदारों और मरीजों ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक राजन भटनागर और महिला चिकित्सक सरिता सक्सेना को कठघरे में खड़ा कर दिया और इनके कार्यो को लेकर सवालिया निशाँ लगा दिया है, आपको बता दे कि इससे पहले भी कई मरीज़ और तीमारदार इनके कार्य और व्यवहार से असंतुष्ट नज़र आये, वहीँ इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने भी सरकार पर हमला बोला और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा…..
Reported By:- Shailendra Sharma/Dhirendra Srivastava.