लखनऊ (जनमत) :- उत्तर प्रदेश में सपा सरकार के वरिष्ठ नेता रहे शिवपाल यादव ने सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए जहाँ अपने मोर्चे का गठन सफलतापूर्वक किया वहीँ अपनी नव निर्मित पार्टी का नाम समाजवादी पार्टी से मिलता हुआ रखना चाहते हैं और इसके साथ ही वो सपा के चुनाव चिन्ह से मिलता जुलता हुआ चुनाव चिन्ह भी रखना चाहते है. वहीँ जानकारी के अनुसार शिवपाल सिंह यादव के द्वारा चुनाव आयोग से साइकिल से मिलता हुआ मोटर साइकिल और जनता दल का चक्र देने की मांग की गयी है।
यह भी पढ़े-पुलिस के सिपाही पर लगा युवक की गोली मारकर हत्या करने का आरोप ….
वहीँ इस बात की भी चर्चा आम है कि समाजवादी पार्टी के महापुरुषों में से एक लोहिया का नाम भी अपनी पार्टी के साथ जोड़ने का प्रयास भी कर रहें हैं जिससे की सपा से जुड़े वरिष्ठ नेताओं के नाम से लोगो को नवनिर्मित पार्टी से जुड़ने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी और आसानी से समाजवादी पार्टी के बड़े नेता उनकी पार्टी के साथ जुड़ाव महसूस कर सकते हैं. वहीँ सपा के मिलते जुलते नाम और चुनाव चिन्ह से कार्यकर्ताओं के साथ ही लोगो को भी जुड़ाव महसूस होगा.